बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माले महासचिव दीपांकर बोले.. अमित शाह के दौरे से सहमे हैं लोग, बिहार को बांटने की साजिश - Rohtas Latest News

माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने अमित शाह के पूर्णिया दौरे को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से बिहार के लोग सहमे हुए हैं. वे रोहतास के डेहरी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अमित शाह के खिलाफ यह बयान दिया है.

माले पार्टी का केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला
माले पार्टी का केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला

By

Published : Sep 23, 2022, 3:44 PM IST

रोहतास:माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य नेकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया दौरे (Home Minister Amit Shah In Purnea) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह का पूर्वांचल दौरा कहीं बिहार को बांटने की साजिश तो नहीं. जहां भी अमित शाह जाते हैं, वहां के लोग डर जाते हैं. अमित शाह के दौरा को देखते हुए बिहार के लोग सहमे हुए हैं. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे जम्मू-कश्मीर की तरह बिहार का भी बंटवारा कर उस इलाके को केंद्र शासित राज्य ना बना दे.

यह भी पढ़ें:लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह

"भाजपा चाहती है 50 सालों तक देश पर राज":माले राष्ट्रीय महासचिव (CPI ML National General Secretary) ने यह भी कहा की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मनसा जगजाहिर हो गई है कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी राज करें. वे लोग चाहते हैं कि आने वाले 50 सालों तक केंद्र में भाजपा की ही सरकार हो. इसके लिए तमाम विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है.

"जम्मू कश्मीर की तरह बिहार का बंटवारा":उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा कि जिस बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के लिए लोग संघर्ष (Dipankar Bhattacharya On Amit Shah) कर रहे हैं. अमित शाह के पूर्वांचल दौरा में कहीं बिहार के अस्तित्व पर ही संकट न आ जाए. क्योंकि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही है, कहीं जम्मू-कश्मीर की तरह बिहार-बंगाल से कुछ इलाके को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश भी हो सकती है. ऐसे में बिहार के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

"रची जा रही बिहार को बांटने की साजिश":दीपंकर भट्टाचार्य ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर को पहले विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था, आज बिहार भी विशेष राज्य की दर्जा मांग रहा है. लेकिन जम्मू कश्मीर को केंद्र की सरकार ने विखंडित कर दिया तथा अलग-अलग राज्य बना कर केंद्र शासित प्रदेश कर दिया. संभव है कि बिहार और बंगाल के कुछ इलाके को बांट कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रची जा रही हो. अमित शाह के इस दौरा से बिहार के लोग सशंकित हैं.




"जिस तरह से जम्मू कश्मीर पहले विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था, आज बिहार भी विशेष राज्य की दर्जा मांग रहा है. लेकिन जम्मू कश्मीर को केंद्र की सरकार ने विखंडित कर दिया तथा अलग अलग राज्य बना कर केंद्र शासित प्रदेश कर दिया. संभव है कि बिहार और बंगाल के कुछ इलाके को बांट कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रची जा रही हो. अमित शाह के इस दौरा से बिहार के लोग सशंकित हैं"- दीपाशंकार भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, माले

ABOUT THE AUTHOR

...view details