बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: काराकाट से भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण कुमार ने किया पर्चा दाखिल - रोहतास

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में सोमवार को नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने अपना नामांकन किया.

Rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 6, 2020, 6:54 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में सोमवार को नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को भाकपा माले प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने अपना नामांकन भरा. अरुण कुमार सिंह ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र 213 के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

काराकाट विधानसभा क्षेत्र 213 के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अनुमंडल के मुख्य द्वार तक पहुंचे. जहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समर्थकों को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को ही प्रवेश की अनुमति दी गई.

करेंगे काराकाट विधानसभा का चौमुखी विकास
नामांकन के बाद लौटे उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस बार भाकपा माले से नामांकन करने से लोगों में काफी खुशी है. जनप्रतिनिधियों ने इस इलाके का विकास नहीं किया है. सिर्फ वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतने के बाद वो अपने विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास करेंगे. बता दें कि भाकपा माले प्रत्याशी अरुण कुमार इससे पूर्व 5 बार काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं 2010 और 2015 में पराजित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details