बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाकपा माले का सरकार को अल्टीमेटम- गरीबों को बेघर करना बंद करे सरकार - माले नेता अशोक सिंह

डेहरी में माले समर्थकों ने माले कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला. जिसमें तख्तियां और बैनर लिए काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को लूटना बंद करो के नारे भी लगाए.

भाकपा माले
भाकपा माले

By

Published : Jan 6, 2020, 10:58 PM IST

रोहतास: जिले में भाकपा माले लिबरेशन के समर्थकों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का घेराव किया. साथ ही नीतीश कुमार की जमकर आलोचना कर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नीतीश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के नाम पर सरकार गरीबों को घर से बेघर करने का काम कर रही है.

जुलूस में शामिल महिलाएं

जिले के डेहरी में माले समर्थकों ने माले कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला. जिसमें तख्तियां और बैनर लिए काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को लूटना बंद करो के नारे भी लगाए. बता दें कि प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव अशोक सिंह ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'NRC जैसा माहौल हो रहा पैदा'
माले नेता अशोक सिंह ने सरकार सीएए कानून लाकर दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों को तबाह करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के नाम पर एनआरसी जैसा माहौल पैदा कर दिया गया है. गरीब उजाड़े जा रहे हैं, उन्हें केस में फंसाया जा रहा है. माले नेता ने ये भी कहा कि सरकार का आतंक चरम पर है. सरकार को अपने तीन डिसमिल जमीन और पक्का मकान गरीबों को देने के वादे को याद करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details