रोहतास(सासाराम): सासाराम स्थित समाहरणालय पर तख्ती और बैनर को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार ने भूमिहीनों को जमीन का पर्चा तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन दबंगों से कब्जा मुक्त नहीं करवा पाया है. आज भी पर्चाधारियों को अपने जमीन पर कब्जा नहीं मिला है.
दबंगों से भूमि मुक्त कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे भाकपा कार्यकर्ता
भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने दबंगों से भूमि मुक्त कराने की मांग को लेकर रोड मार्च निकाला. वहीं समाहरणालय भवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय
माले कार्यकर्ताओं ने बताया कि सासाराम नगर परिषद के सफाई कर्मियों के साथ नगर परिषद के अधिकारी अन्याय कर रहे हैं. सफाई कर्मियों को एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही सफाई कर्मियों और अधिकारियों के बीच पिछले दिनों जो बातचीत हुआ था, उसके शर्तो को भी लागू नहीं किया जा रहा है.
करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
उन्होंने बताया कि इन तमाम मुद्दों को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वही प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उनकी मांगें पूरी न हुई तो वह अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे और आंदोलन को जारी रखेंगे.