रोहतास: जिले में बारिश के साथ-साथ वज्रपात का कहर भी जारी है. ताजा मामला डियरी गांव का है. यहां बिजली की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई. युवक की पहचान रामाशंकर के रूप में हुई है, जो डियरी गांव का रहने वाला था.
रोहतास में वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत - बिजली गिरने से चरवाहे की मौत
डियरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक चरवाहे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मवेशी को लेकर जा रहा था खेत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डियरी गांव का रहने वाला रामाशंकर अपने मवेशी को लेकर खेत में चराने जा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात का कहर टूटा, जिसमें रामाशंकर पूरी तरह झुलस गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते रामाशंकर की मृत्यु हो चुकी थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं, घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.