रोहतास: जिले के सूर्यपुरा के साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह के किला परिसर और बड़ा तालाब के पास आज जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी के बीच राहत सामग्री बांटी.
इसके साथ ही सूर्यपुरा में कोरोना भगाओ अभियान के तहत छठ पूजा समिति सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व युवा क्लबों के कोरोना वॉरियर्स को सेनेटाइजर किट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से भारत भी अछूता नहीं है. इसलिए हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.