बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Death In Rohtas: 29 आश्रितों को मिला 4-4 लाख का मुआवजा, बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ राशि

बिहार के रोहतास जिले में कोरोना से मारे गए लोगों के 29 आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा 4-4 लाख मुआवजा दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

anudaan
anudaan

By

Published : Aug 6, 2021, 9:49 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में कोरोना की दूसरी लहर में कोविड 19से मरने ( Corona Death In Rohtas ) वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि ( compensation ) दिया गया. जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान काल कलवित हुए 29 मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख का अनुदान राशि उनके खातों में भेजा.

इस दौरान डीआरडीए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें मृतकों के लाभुक के अलावा विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी, विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित हुए. रोहतास के विकास आयुक्त ने बताया कि रोहतास जिला में 257 कोरोना के मामले अंकित किए गए हैं, सभी का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. जिसमें से सभी तरह के मानक पर आने वाले 29 मृतकों के आश्रितों को फिलहाल अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत- मंगल पांडे

उन्होंने बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना महामारी में पूरी तरह से तत्पर होकर मरीजों के लिए लगी रही. अधिकांश कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. हालांकि जिस परिवार में कोरोना से लोगों का निधन हुआ है, इससे जिला प्रशासन मर्माहत है. उनके परिवार के लिए जिला प्रशासन की पूरी संवेदना है.

ये भी पढ़ें-मंगल पांडे का दावा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा पिछले वर्ष ही लिए गए निर्णय के अनुसार यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details