रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गौरवान्वित करने वाला नजारा देखने को मिला. जिला मुख्यालय सासाराम में पहली बार आयोजित महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के दीक्षांत पारण परेड समारोह के दौरान महिला जवानों ने आकर्षक परेड किया, जिसे देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
प्रशिक्षण के बाद तैयार हैं महिला सिपाही: परेड में शामिल 460 महिला सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब राज्य के किसी भी हिस्से में तैनाती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बताया गया कि महिला सिपाहियों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए महिला सिपाहियों में होड़ सी मच गई.
बेटियों की कामयाबी से मां-पिता का सीना चौड़ा: समारोह में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां महिला सिपाही और उनके परिजन एक दूसरे से मिलकर भावुक हो उठे. कोई अपनी जांबाज बेटी को चूमने लगा तो किसी ने लिपटकर सेल्फी ली. सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि काफी कठिनाई का सामना करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है. आज उनकी सफलता देखकर हमारा मेहनत सार्थक हो गया.