रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बीते दीपावली की देर शाम एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या (Murder After Rape) के मामले में सासाराम के कोर्ट (Sasaram Court) में एक दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाई हैं. न्यायालय के द्वारा फांसी की सजा (Sentence To Death) की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनके चेहरे पर आत्मसंतुष्टि के भाव दिखा. वहीं, बच्ची के मां ने इस फैसले को न्याय की जीत बताया.
यह भी पढ़ें - Bihar Crime: बिहार में बढ़ा है अपराध का ग्राफ, मुख्यालय की सफाई- अंकुश के लिए उठा रहे हैं हरसंभव कदम
दरसल, 14 नवंबर 2020 को रोहतास जिला के डालमियानगर के एक गांव में बलराम सिंह नाम के एक शख्स ने अपने में ही पड़ोस में रहने वाली 10 साल की एक बच्ची को मूर्ति दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर ले गया. उसके बाद शराब के नशे में धुत्त हो कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद आरोपी ने सबूत छिपाने की नीयत से बच्ची की हत्या कर अपने ही घर में एक बक्से में शव को छिपा दिया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने दुष्कर्मी को फांसी की सजा की मांग के लिए आंदोलन भी किया था. उस समय के तत्कालीन एसपी सत्यवीर सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद रोहतास पुलिस ने पूरे प्रकरण को अंजाम तक पहुंचाया.