रोहतास: कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. जिले के कोआथ नगर पंचायत ने दावथ प्रखंड क्षेत्र और कोआथ नगर पंचायत के तमाम वार्ड और गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. साथ ही नगर पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव हो रहा है.
रोहतास: कोरोना को खत्म करने के लिए लगातार हो रहा सैनिटाइजेशन - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को दूर करने के लिए नगर पंचायत में लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर कर रहा है.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रोहतास जिले के कोआथ नगर पंचायत के द्वारा क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर पंचायत कोआथ के द्वारा ब्रिगेड के वाहन से मुख्य सड़कों, वार्ड और गांव के गलियों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के वाहन मंगाकर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को यहां की पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडियाकर्मियों सहित सजग और जागरूक व्यक्तियों का काफी सहयोग मिल रहा है.
नगर पंचायत को रखे साफ
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें और कोरोना मुक्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने लॉक डाउन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात चल रही है. जबकि नगर पंचायत की टीम लगातार गली-मोहल्लों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दे रहा है.