रोहतास:बिहार में घूसखोर अधिकारियों और कर्मियों पर निगरानी की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में रोहतास के बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी (Vigilance Team Raid In Rohtas) कर एक घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी को 10 हजार रुपए घूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम जैसे ही सादे लिबास में छापामारी करने पहुंची, वहां मौके पर हड़कंंप मच गया.
ये भी पढ़ें- सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार
रिश्वत लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में निगरानी के टीम ने अचानक से धावा बोल दिया. निगरानी की टीम ने बिक्रमगंज के चकबंदी कार्यालय में छापामारी कर चकबंदी अधिकारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
दस हजार रुपये के साथ निगरानी की टीम ने पकड़ा: बताया जाता है कि एक दलाल अजीत कुमार नामक व्यक्ति को भी निगरानी की टीम अपने साथ ले गई. जो दावथ का रहने वाला बताया जाता है. दावथ में अजीत कुमार के मकान में भी चकबंदी का कार्यालय चलता है. आज अचानक दो गाड़ियों से निगरानी की टीम बिक्रमगंज पहुंची और चकबंदी कार्यालय के अधिकारी को अपने साथ ले गई.
एक दलाल भी गिरफ्तार: पूछने पर टीम के लोगों ने कुछ भी नहीं बताया और चकबंदी अधिकारी और एक अन्य युवक अजीत कुमार को अपने साथ पटना लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों से 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम भी निगरानी की टीम ने बरामद किया है. बहराल विजिलेंस की टीम की इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा है.