रोहतास: जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से लद्दाख में शहीद भारतीय जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम बड़े और छोटे नेता मौजूद रहे. बता दें कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. शहीद हुए सभी भारतीय जवानों को रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा.
कांग्रेस ने लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, चीनी सेना को सबक सिखाने की मांग - शहीद भारतीय जवान
रोहतास में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में देश के जवानों के शहीद होने पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी सेना को सबक सिखाने की भी मांग की.
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस कमिटी सहित पूरे देश के लोग आज सैनिकों के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश की सेना की शहादत बेकार न जाए. इसके लिए वह सरकार से मांग करते हैं कि चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दें ताकि उन्हे सबक सिखाया जा सके. ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी कायराना हरकत न करें. बहरहाल भारत और चीन के विवाद को लेकर लद्दाख में तनातनी अभी भी जारी है. ऐसे में लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश गमगीन है. देश चीनी सेना को सबक सिखाने की मांग कर रहा है.
हिंसक झड़प में शहीद हुए जवान
भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में देश के जवानों ने देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. वहीं, चीन के इस कायराना हरकत के बाद पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी पुतला दहन किया जा रहा है. इतना ही नहीं भारतीय युवाओं की ओर से चीनी सामान का बहिष्कार भी किया जा रहा है. इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा सके.