रोहतास: करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने सूबे की नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि इस सरकार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं है. जब उनके परिवार पर दिनदहाड़े हमला कर गोलियों से छलनी कर दिया जाता है तो आम लोगों का क्या होगा.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के बिहार में 'क्राइम अनकंट्रोल'
लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ
विधायक ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता त्राहिमाम कर रही है. तीन दिन पहले भी सदन में अभिभाषण के दौरान सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने विरोध किया था. लेकिन सत्ता पक्ष अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. सिर्फ अपनी विधानसभा की बात करें तो हाल के दिनों में दो-दो हत्याएं हुई. साथ ही जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई. इस सुशासन की सरकार में अपराधियों का नंगा नाच चल रहा है और नीतीश कुमार मौन हैं.