रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कुसुमहरा गांव में कतर से लौटे एक युवक को कोरोना संदिग्ध होंने की खबर मिली है. जिसके बाद से उसके गांव सहित सूर्यपुरा और आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना गया है. इसको लेकर जिला के सभी वरीय अधिकारियों के साथ ही बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखी.
कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की सूचना पर सूर्यपुरा में दहशत, कतर से लौटा था युवक - बिक्रमगंज प्रखंड
डब्ल्यूएचओ कार्यालय सासाराम के सूत्रों के अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के कुसुम्हरा गांव का एक युवक जो अरब देश के कतर से 20 मार्च को अपने गांव पहुंचा था.
युवक के कोरोना संदिग्ध होंने की खबर
डब्ल्यूएचओ कार्यालय सासाराम के सूत्रों के अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के कुसुम्हरा गांव का एक युवक जो अरब देश के कतर से 20 मार्च को अपने गांव पहुंचा था. जिसकी सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से उक्त संदिग्ध को नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार, सासाराम में विगत दो सप्ताह से वहां बने आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है.
सैम्पल लेकर आईजीएमएस पटना भेजा गया
बता दें कि युवक का सैम्पल लेकर आईजीएमएस पटना भेजा गया है. जिसका रिपोर्ट अगले 24 घंटे में आने की बात बताई जा रही है. जिसके संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सर्जन रोहतास, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया और आईसीडीएस सहित कई अन्य अधिकारियों की टीम जिले के बिक्रमगंज के कुसुम्हरा में गुरुवार की पूरी रात चौकस दिखी.