सासाराम:प्रदेश में धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास में धान का व्यापार बदहाली के हालात में है. अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ने लगी है. पहले बारिश के पानी ने धान की फसल को बर्बाद किया. अब धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
किसानों की बढ़ी परेशानी
गौरतलब है कि धान की फसल बारिश के पानी में बुरी तरह बर्बाद हो गई. किसान अपने खेतों में धान काटने का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद बारिश ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया. अब धान की खरीददारी भी नहीं हो रही है, जिस वजह से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. धान के साथ-साथ रबी फसल भी प्रभावित हुई है.
प्रशासन से किसानों की आस
ऐसे में किसान अब प्रशासन की ओर से धान की खरीदी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पिछले महीने हुए पैक्स के चुनाव के बाद भी पैक्स अध्यक्षों की ओर से किसानों का धान नहीं खरीदा गया, जिस वजह से किसान मायूस नजर आ रहे हैं. किसान अब भी प्रशासन की ओर से धान की खरीदी चालू करने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें कुछ मुनाफा हो. लेकिन, धान को खलिहान में रखने पर उन्हें इस बात का भी डर है कि खराब मौसम की वजह से बचा हुआ धान भी बर्बाद न हो जाए.