रोहतास: कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उसके मरीजों के इलाज पर केंद्रित है. ऐसे में सासाराम सदर अस्पताल के दूसरे विभागों की स्थिति चरमरा गई है. इसका उदाहरण बर्न वार्ड में दिखा. जहां एडमिट मरीज खासे परेशान हैं.
सदर अस्पताल का बर्न वार्ड 2 दिनों से खराब है एसी
दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में पिछले कई दिनों से एसी खराब है. जिस कारण जले और झुलसे हुए मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है. इस भीषण गर्मी ने परेशानी और बढ़ा दी है.
सरकार ने गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में एसी की व्यवस्था की है. जो सामान्य रूप से संचालित हो रहा था. लेकिन पिछले दो दिनों से देखरेख के अभाव में यह खराब पड़ा है.
नहीं लिया जा रहा सुध
मरीज के परिजनों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही मैकेनिक बुलाकर उसकी मरम्मत करा दी जाएगी.