रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रथम चरण में जिले के सातों विधानसभा में चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर जिले के नक्सल इलाके में लगातार पैरामिलिट्री फोर्सेज, एसटीएफ और जिला पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन
रोहतास जिले के कई इलाके नक्सल प्रभावित है. जहां निष्पक्ष चुनाव करना सरकार और जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. वहीं लोग बेखोफ होकर मतदान कर सके, इसकी वजह से सीआरपीएफ और जिला पुलिस खासकर पहाड़ी इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है.
क्या कहते हैं एसपी?
रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि रोहतास, नौहट्टा और चुटिया थाना इलाकों में ये ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस बार नक्सल क्षेत्र में भी जो बूथ है, वहां शांतिपूर्वक चुनाव कराएंगे. इसी को लेकर नक्सल क्षेत्रों में मतदाताओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि आप निर्भय होकर वोट डालें. प्रशासन आपके साथ है, डरने की बात नहीं है. एसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और जरूरत पड़ने पर जवानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
प्रशासन के लिए चुनौती
बता दें रोहतास जिला नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. यहां का दक्षिणी भाग पर्वतीय है. जो नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. पिछले कुछ वर्षों से पुलिस के प्रयासों के बाद इलाका लगभग नक्सल फ्री हो गया था. लेकिन इन दिनों इन पहाड़ियों पर चुनाव के लिए बने बूथों पर वोट पड़ने वाले हैं. जो प्रशासन के लिए चुनौती भरी है.