बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: अतिक्रमण हटाने के दौरान CO ने बचाई थी महिला की जान, जाप कार्यकर्ताओं ने किया सम्मनित

रोहतास में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक महिला आत्महत्या का प्रयास कर रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद सीओ ने जान पर खेलकर उक्त महिला की जान बचाई थी. इसके बाद शुक्रवार को जाप कार्यकर्ताओं ने सीओ का सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : May 26, 2023, 10:42 PM IST

जाप कार्यकर्ताओं ने सीओ को किया सम्मानित
जाप कार्यकर्ताओं ने सीओ को किया सम्मानित

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान कैंची से आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने खुद अपनी जान पर खेल कर उक्त महिला की जान बचाई (CO saved One Women life) थी. इस मामले को लेकर आज जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता अंचल कार्यालय पहुंचे और डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी को उनके अंचल कार्यालय परिसर में सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने कैंची से किया आत्महत्या का प्रयास, CO ने जान पर खेलकर बचाया

जाप कार्यकर्ताओं ने सीओ को किया सम्मनित: जाप कार्यकर्ताओं ने सीओ को भेंट स्वरूप उनकी तस्वीर वाली पेंटिंग व बुके दी. जाप नेता ने बताया कि डालमियानगर के रक्षा वीर मंदिर के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान खुदकुशी का प्रयास कर रही महिला को जान पर खेलकर जिस तरह से सीओ अनामिका कुमारी ने महिला की जान बचाई है. यह अपने आप में सराहनीय कार्य है. जिस तरह से महिला अधिकारी ने कार्यकुशलता से महिला की जान बचाई, वह काफी दिलेरी वाली बात है. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के इस कार्य से सहकर्मी महिलाओं का भी मनोबल बढ़ेगा और यह काफी प्रशंसनीय कार्य है.

सीओ ने बचाई थी महिला की जान: बता दें कि बीते दिनों पूर्व डालमियानगर के प्रयाग बीघा और रक्षा वीर मंदिर के समीप प्रशासन की टीम माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इसी दौरान अतिक्रमणकारी प्रशासनिक टीम का विरोध करने लगे. विरोध के दौरान ही एक महिला कैंची लेकर खुदकुशी का प्रयास किया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए सीओ अनामिका कुमारी ने खुद उस महिला से भीड़ गई और किसी तरह से कैंची छीन ली. इसके बाद मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों ने किसी तरह महिला को अलग किया. तब जाकर अतिक्रमण हटाया जा सका. वहीं इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच सहित अन्य पर प्राथमिकी भी डालमिया नगर थाने में दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details