बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM योगी आदित्यनाथ ने RJD पर बोला हमला, कहा- कुछ लोग बिहार को बनाना चाहते हैं नरसंहार राज्य - rohtas updates news

चुनावी सभा को संबोधित करने रोहतास पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी है, लेकिन प्रधानमंत्री और एनडीए के लिए बिहार ही परिवार है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन.

By

Published : Oct 21, 2020, 1:28 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास में बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे.

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर योगी का हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा के संबोधन के दौरान लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार को 15 साल पहले वाला नक्सल राज्य बनाना चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने जय श्रीराम के नारे भी समर्थकों से लगवाए और कहा कि बिहार में कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी है, लेकिन प्रधानमंत्री और एनडीए के लिए बिहार ही परिवार है.

जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां.

नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए किया है काम
आरजेडी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के विधायक का टिकट काटकर आरजेडी ने माले पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दे दिया. ताकि फिर से इस राज्य में नरसंहार को ताजा किया जा सके. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का कसीदा पढ़ते हुए कहा कि केंद्र में जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए काम किया है. शायद ही ऐसा कोई प्रधानमंत्री पहले काम किया हो.

देखें रिपोर्ट.

एनडीए उम्मीदवार राजेश्वर राज के लिए योगी ने मांगा वोट
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा कर यह साबित कर दिया कि नरेंद्र मोदी भारत को पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 बयान देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों की हिम्मत नहीं है कि वह कश्मीर में आकर हमला कर सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार राजेश्वर राज के लिए वोट भी मांगा. वहीं जनसभा में समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आप राजेश्वर राज को चुनाव में भारी बहुमत से जिताकर अयोध्या भेजें ताकि वहां जाकर राम मंदिर में प्रसाद चढ़ा सकें.

अरुण कुमार सिंह की है एक अलग पहचान
बहरहाल एनडीए के प्रत्याशी राजेश्वर राज ने जातीय कार्ड खेलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा का आयोजन कराया था. ताकि उन्हें स्वर्ण का वोट मिल सके. अब देखना यह होगा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा के बाद एनडीए प्रत्याशी राजेश्वर राज को जीत नसीब हो पाती है या नहीं. फिलहाल इस सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प है, क्योंकि यहां से महागठबंधन की उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह भी चुनावी मैदान में है, जिसकी अपनी एक अलग पहचान है.

देखें रिपोर्ट.

जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाई. उसके बावजूद प्रशासन ने भीड़ को हटाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया. प्रशासन भीड़ को देखकर मुकदर्शक बनी रही. रैली में शामिल हुए हजारों लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क लगाया था, जबकि योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के लड़ाई में सफलता दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी किया.

रोहतास में कोरोना के मिल रहे हैं नए मामले
गौरतलब है कि रोहतास जिला में कोरोना वायरस के लगातार नए मामले मिल रहे हैं. लेकिन चुनावी पर्व के दौरान नेताओं में न तो कोरोनावायरस का डर दिख रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है जाहिर है रोहतास जिले में कोरोनावायरस के अब तक छह हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details