बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: 'दिन पर दिन बिगड़ल जाता रुपवा के दासा नासा छोड़..' वायरल गर्ल को सीएम नीतीश ने दी शाबाशी - ईटीवी भारत बिहार

दारू ना पीना भईया.. पागल फिरोगे तुम बाजार में... दम निकलेगा अर्थी सजेगा.. रोएगी प्यारी बहना.. होगी बड़ी खराबी.. रोहतास में वायरल गर्ल सलोनी का ये गाना सुनकर सीएम नीतीश कुमार ने उसे शाबाशी दी. वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से सलोनी का हौसला बढ़ाया.

CM Nitish praised Viral Girl Saloni
CM Nitish praised Viral Girl Saloni

By

Published : Feb 13, 2023, 4:41 PM IST

वायरल गर्ल सलोनी

रोहतास:बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ समाधान यात्रा के क्रम में रोहतास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने वायरल गर्ल सलोनी के प्रयासों की जमकर तारीफ की. दरअसल सलोनी भोजपुरी में गीत गाकर शराब का नशा ना करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भी सलोनी का नशा मुक्ति पर आधारित गीत सुना और उसकी जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra:: पूर्णिया के ढोलबज्जा गांव पहुंचे नीतीश कुमार, जानें पूरा कार्यक्रम

वायरल गर्ल सलोनी ने सीएम नीतीश को सुनाया गाना: समाधान यात्रा के तहत नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, पंचायती राज्य मंत्री मुरारी गौतम भी थे. सभी ने सलोनी का गाना सुना और जमकर उसकी तारीफ की. सलोनी के गीत के एक-एक बोल से सीएम नीतीश कुमार खासे प्रभावित नजर आ रहे थे. सलोनी ने अपने गीत के जरिए लोगों से अपील की कि शराब ना पिए नहीं तो मौत हो जाएगी और आपकी छोटी बहन पर गमों का पहाड़ टूट पड़ेगा.

शराब ना पीना.. गीत सुनकर खुश दिखे नीतीश:वायरल गर्ल सलोनी का गाना मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी आलाधिकारियों ने सुना. जैसे ही सलोनी का गाना खत्म हुआ सभी जोर-जोर से ताली बजाने लगे और सीएम ने सलोनी को शाबाशी दी. सामधान यात्रा के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो किनारे भी लगाएं.

सलोनी को सीएम नीतीश ने दी शाबाशी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेमरा गांव में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉल का भी निरीक्षण किया.वहां मौजूद लोगों से बात भी की. हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद होने के कारण बैरिकेडिंग के बाहर से ही लोग उनसे मिले और अपनी समस्याओं को बताया जिसे सीएम ने मौजूद अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए.इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सासाराम के समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन पहुंचा जहां उन्होंने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की और जिले का बेहतर विकास कैसे हो सके उस पर गहन चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details