रोहतास:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान (CM Nitish Samaj Sudhar Abhiyan ) पर हैं. यात्रा के तहत वो सोमवार को रोहतास जिले के सासाराम पहुंचे. यहां वे फजलगंज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इसके बाद समाहरणालय के डीआरडीए सभागर में विभिन्न विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही यहां पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें -समाज सुधार अभियान में सासाराम पहुंचे CM नीतीश बोले- शराब पीना है तो मत आइए बिहार
दरअसल, समाहरणालय में शाहाबाद प्रमंडल के चारों जिले रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर की समीक्षा बैठक (Shahabad Division Review Meeting) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम, गृह विभाग, सतत जीविकोपार्जन योजना, घर तक पक्की गली-नाली योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 कार्यक्रम, धान अधिप्राप्ति, बाढ़, कृषि इनपुट अनुदान, कोविड अनुदान से संबंधित चारों जिलों के रिपोर्ट्स की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश भी दिए.