रोहतास:समाधान यात्रा के दौरान सोमवार को सीएम नीतीश कुमाररोहतास में थे. इस दौरान सीएम ने यहां लोगों को कई सौगातें दीं और लोगों से मुलाकात भी की. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ उनका काफिला भी मौजूद था. लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट होने का दावा करने वाले पशुपति पारस पर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो खुशियां मनाइये.
Bihar Politics: 'टूटने वाला है महागठबंधन', पशुपति पारस के बयान पर सीएम नीतीश ने दिया करारा जवाब - सीएम नीतीश समाधान यात्रा
जब भी बिहार की राजनीति में भूचाल आता है तो दो बातें बड़ी तेजी से सुनने को मिलती हैं. पहली महागठबंधन टूटने वाला है और दूसरी सीएम नीतीश एक बार फिर से बीजेपी में वापसी करेंगे. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने झारखंड दौरे के दौरान महागठबंधन की टूट को लेकर बड़ा बयान दिया था. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने तंज कसा है.
रोहतास में समाधान सीएम नीतीश की समाधान यात्रा:सीएम नीतीश ने कहा कि रोहतास में आज समीक्षा बैठक भी हो गई और कई चीजों को भी देखा है. जो भी लोगों की समस्या है उसे देखना हमारा मकसद है. कोई कमी और दिक्कत है तो उसे दूर किया जाता है. जो भी करना होगा हम करेंगे ही. दो तीन बाद एक बार फिर से लोगों से जानकारी ले लेंगे कि समस्या का समाधान हुआ है कि नहीं.
"यह ऐतिहासिक जगह है. हम कई जगहों पर घूम चुके हैं. पहाड़ी पर भी गए हैं. इस बार का मकसद दूसरा है. कहीं कहीं बाढ़ के कारण दिक्कत की बातें सामने आई है. पशुपति पारस कह रहे हैं कि 2024 से पहले सरकार गिर जाएगी तो हम इतना ही कहेंगे खुशी मनाइये."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
पशुपति पारस ने कही थी ये बात:रांची पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा था कि बिहार में एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने राजद के साथ महागठबंधन सरकार बनाई.उसी समय से हम इसे बेमेल गठबंधन कह रहे हैं.पाच-छह महीने के अंदर ही महागठबंधन में जैसे हालात पैदा हो गए हैं,उससे बिहार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट जाएगी और सीएम नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना बिखर जाएगा.