बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में असहाय बाल मेला का आयोजन, विकलांग और गरीब बच्चों के बीच बांटे गए कपड़े

जिला मुख्यालय सासाराम में एक निजी स्कूल की ओर से विकलांग और गरीब बच्चों में कपड़े बांटे गए. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेम चंद मिश्रा भी मौजूद रहे.

rohtas
असहाय मेला

By

Published : Dec 12, 2019, 12:03 PM IST

रोहतास: जिले में सोमवार को एक निजी स्कूल में असहाय बाल मेले का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने एकत्र किए गए पुराने कपड़े और खाने के सामान असहाय और गरीब बच्चों के बीच बांटा.

डीईओ ने की शिरकत
इस कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेम चंद मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने विकलांग बच्चों के बीच कपड़े बांटे. बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में स्थित इस विद्यालय में पिछले 25 सालों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

असहाय बाल मेला का आयोजन

बच्चों ने दिखाई रुचि
यह कार्यक्रम असहाय और निर्धन बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय संचालक डॉ. एसपी वर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सामाजिक दायित्व का बोध होता है. स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते नजर आए.

यह भी पढ़ें-रोहतास: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन, गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details