रोहतासःबिहार के रोहतास जिले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया (Vigilance Arrested Rohtas Civil Surgeon Clerk) गया है. निगरानी की टीम ने घुसखोर क्लर्क को गिरफ्तार (Clerk Arrested for Taking Bribe In Rohtas) करने के बाद पटना ले आई है.
इसे भी पढ़ें- धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम
बताया जाता है कि जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में पोस्टेड लिपिक राजकृष्ण ने डालमिनागर निवासी शख्स शाह आलम खान से पैथोलॉजी सेंटर खोलने को लेकर लाईसेंस जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी.
जिसके बाद पीड़ित शाह आलम खान ने निगरानी को आवेदन दिया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और पीड़ित को 10 हजार रुपये लेकर लिपिक को रिश्वत देने के लिए भेजा.