रोहतास:सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने संझौली और नोखा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सीएस की ओर से पीएचसी पहुंचकर उसकी गहन जांच की गई. इस दौरान उन्होंने प्रखंड में सभी स्वस्थ्य उप केंद्र की स्थिति की जानकारी ली. परिवार नियोजन को लेकर बंध्याकरण की स्थिति और महीने में कितना ऑपरेशन होता है. आशा, एएनएम और दावा के विरतण की जानकारी ली.
रोहतास: सिविल सर्जन ने संझौली और नोखा PHC का किया निरीक्षण, दिये कई आवश्यक निर्देश - रोहतास न्यूज
रोहतास सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने संझौली और नोखा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सीएम ने नोखा में सभी 14 स्वास्थ्य उप केंद्र पर खुलने और एएसएम के माध्यम से गांव में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने की जानकारी ली.
पीएचसी का औचक निरीक्षण
संझौली में औचक निरीक्षण के बाद डॉ. सुधीर कुमार नोखा पीएचसी पहुंचे. जहां नोखा के प्रबन्धक राजीव कुमार सिह से पीएचसी का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र वराव में डॉक्टर और एएनएम की रहने की जानकारी ली. नोखा में सभी 14 स्वस्थ्य उप केंद्र पर खुलने और एएसएम के माध्यम से गांव में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम ने पीएचसी की सफाई का निरीक्षण करते हुए असंतोष जाहिर की. उन्होंने कहा कि जो डॉ. ओपीडी में है उनको छोड़कर अन्य डॉक्टर इन केंद्रों का विजिट करें.
कोरोना की जांच बढ़ायें
सीएस ने कहा कि नोखा और संझौली में कोरोना जांच को बढ़ाये और सरकार के निर्देश के आलोक में जहां भी चुनावी सभा की गई है वहा पर जांच का दायरा बढ़ाये. ऐसी जगहों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच करने का निर्देश दिया. नोखा में मुख्य बाजार में ज्यादा भीड़ होने के कारण बाजार के लोगों को कोरोना जांच कराने में लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया. दवा वितरण में फार्मासिस्ट से करने की भी बात कही. पीएचसी के प्रबंधक ने सीएस से कहा कि जगह की कमी और मौजूदा भवन में छत टूटकर गिर रहा है. जिसके कारण कार्यालय चलना मुश्किल होता है. इसकी मरम्मती कराने की अपील की.