बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: ड्रग एसोसिएशन के साथ सिविल सर्जन की बैठक, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर दिशा निर्देश - supply of medicines in sasaram

रोहतास में सासाराम अस्पताल में सिविल सर्जन ने दवा कारोबारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाओं की आपूर्ति किसी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए. इस पर नजर बनाए रखें.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन

By

Published : Apr 27, 2021, 5:23 PM IST

रोहतास: जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सासाराम अस्पताल में सिविल सर्जन ने ड्रग कंट्रोलर, ड्रग इंस्पेक्टर तथा ड्रग एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने दवा की आपूर्ति पर चर्चा की. साथ ही कई दिशा निर्देश दिए.

दवा आपूर्ति पर चर्चा
सासाराम सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार की अध्यक्षता में निर्बाध रूप से दवा की आपूर्ति बनाए रखने पर चर्चा की. इस दौरान सिविल सर्जन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं की आपूर्ति किसी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अब सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में घर लौट रहे प्रवासी, सरकार से रोजगार देने की मांग

निर्धारित मूल्य पर बिक्री की जाए दवा
उन्होंने ड्रग एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों से भी अपील किया कि वह नजर बनाए रखें, ताकि कोई भी दवा का भंडारण न करें और ना दवा को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत मिले और मानक मूल्य पर ही दवाओं की बिक्री की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details