रोहतास: जिला में कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन अब और भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सिविल कोर्ट को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान कोर्ट परिसर में बाहर से आए हुए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
सासाराम में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, सिविल कोर्ट को किया गया सैनिटाइज - rohtas
कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सासाराम सिविल कोर्ट को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही शहर भर में मास्क नहीं पहन कर चलने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के भी कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी कारण से स्वास्थ्य विभाग की ओर से और अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
सासाराम सिविल कोर्ट में हरेक दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इससे यहां संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता था. सिविल कोर्ट के कई हिस्सों में लोग बिना मास्क के ही रहते हैं. जिला प्रशासन कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में नाकामयाब है. हालांकि मास्क नहीं पहनने वालों से विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है.