रोहतास: स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है, इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने हाथ में झाड़ू थामें स्वच्छता का संदेश भी दिया. लेकिन नगर परिषद के पास कूड़ा फेंकने के लिए कोई माकूल जगह नहीं है. जिले में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है.
1 साल से डंप किया जा रहा है कूड़ा
शहर में गंदगी को लेकर हर किसी के अपने तर्क हैं. वहीं, कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली एक महिला ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाले इस शहर में नगर परिषद विगत 1 साल से शहर के कूड़ों को कब्रिस्तान के सामने डंप करा रही है. शहर में डंपिंग यार्ड का नहीं होने से रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा यहां पर फेंका जाता है. जिससे स्थानीय व बाहर से आने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. शहर में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग हो या बाइपास की सड़क, राहगीरों को सड़क पर फैले कूड़े से परेशानी होती है.
लोगों को सता रहा महामारी फैलने का डर
मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर में कूड़ा फैला हुआ है, जिसका खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात के मौसम के चलते महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. कूड़े से निकलने वाले दुर्गंध से परेशान लोगों ने पार्षद व विभागीय अधिकारी से गुहार लगाई गई. यहां तक की इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन नप के के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा.