बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः शेरशाह सूरी मकबरे के पास नगर परिषद कर रहा कूड़े की डंपिंग, बदबू से पर्यटक परेशान

नगर परिषद के पास कूड़ा डंप करने के लिए अपनी कोई जमीन नहीं है. लिहाजा शहर में कई जगहों पर कूड़ा डंप कर दिया जाता है. बरसात के दिनों में भी नगर परिषद ने नाले की सफाई नहीं कराई थी. जिसकी वजह से पूरा शहर झील में तब्दील हो गया था. तब भी इसकी खूब किरकिरी हुई थी.

By

Published : Jan 8, 2020, 11:43 AM IST

rohtas
rohtas

रोहतासः सासाराम नगर परिषद की लापरवाही आम बात है, लेकिन अब ये ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती पर भी बट्टा लगाने लगा है. नगर परिषद शहर में स्थित शेरशाह सूरी मकबरे के पास कूड़ों को डंप कर रहा है. बता दें कि मकबरे के दीदार के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं.

शेरशाह सूरी गेट

दुनिया के द्वितीय ताज के रूप में प्रचलित इस मकबरा के पास कूड़ों का अंबार लगा है. जो कि मकबरे के परिसर से साफ दिखता भी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कूड़े की वजह से यहां बदबू आती रहती है. इस कारण यहां से आना-जाना मुहाल हो जाता है. इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. इससे संक्रमण का भी खतरा रहता है.

मकबरे के सामने है कूड़े का अंबार

कार्यपालक अभियंता का ढुलमुल जवाब
इस बारे में जब नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से पूछा गया तो वो अपनी जिम्मेदारी से भागती नजर आईं. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने ढुलमुल तरीके से कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

नगर परिषद की किरकिरी
बता दें कि नगर परिषद के पास कूड़ा डंप करने के लिए अपनी कोई जमीन नहीं है. लिहाजा शहर में कई जगहों पर कूड़ा डंप कर दिया जाता है. बरसात के दिनों में भी नगर परिषद ने नाले की सफाई नहीं कराई थी. जिसकी वजह से पूरा शहर झील में तब्दील हो गया था. तब भी इसकी खूब किरकिरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details