बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dalmia Cement Factory: आग में झुलसने से मृत मजदूर के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग, न्यायिक जांच की मांग - डालमिया सीमेंट फैक्ट्री हादसे में मजदूर की मौत

रोहतास जिले के बंजारी में 2 सितंबर को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान साइक्लोन हादसे में तीन मजदूर झुलस गए थे. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. रविवार की देर रात पटना के निजी अस्पताल में एक और मजदूर की मौत हो गई थी. लोक जनक्ति पार्टी (आर) के चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.

Dalmia Cement Factory
Dalmia Cement Factory

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 7:54 PM IST

चिराग पासवान, सांसद.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिला स्थित बंजारी में बुधवार 13 सितंबर की देर शाम लोक जनक्ति पार्टी (आर) के सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान पहुंचे. उन्होंने डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में हादसे में मरने वाले मजदूर अशोक पासवान के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की. चिराग पासवान के पहुंचते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए नाराज लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

चिराग पासवान भावुक हो गए: मृतक के परिवार की आर्थिक स्थित देखकर चिराग पासवान काफी भावुक हो गए. उन्होंने मृत मजदूर की पत्नी से बात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं. मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. मौके से ही चिराग ने जिला पदाधिकारी रोहतास को फोन कर मुआवजे की राशि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को देने की मांग की. इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसकी भी जांच की जाए.

दो दिन तक किया था प्रदर्शनः गौरतलब है कि जिले के बंजारी में विगत 2 सितंबर को डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में साफ सफाई के दौरान एक हादसे में तीन मजदूर झुलस गए थे. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई थी. वही एक मजदूर इलाजरत है तथा तीसरे मजदूर की मौत बीते रविवार की देर रात इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में हो गई थी. मजदूर की मौत से आक्रोशित लोगों ने डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर मुआवजे की मांग को लेकर दो दिनों तक प्रदर्शन किया था.


फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप: प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन व डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री गेट पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद आंदोलनकारी तथा कंपनी प्रबंधन के बीच समझौते के बाद 10 लाख रुपए मुआवजा तथा पत्नी को नौकरी देने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details