रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन बच गए हैं. ऐसे में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने सासाराम पहुंचे. चिराग ने लोगों से सासारम से एलजेपी प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस बार किसी भी कीमत पर उन्हें सीएम नहीं बनने दिया जाएगा.
सात निश्चय योजना में हुआ घोटाला
चिराग पासवान ने कहा कि सात निश्चय योजना में भारी घोटाला हुआ है. हमारी सरकार बनी तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. इसमें अधिकारी हों खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर पीएम के सामने झुठ बोलने का आरोप लगाया.
- "सासाराम में हुई पीएम की सभा में नीतीश कुमार ने झूठ बोला कि बिहार के हर गांव की गली-गली और पीने का पानी पहुंच गया है. जबकि यहां की जनता आज भी पीने के पानी के लिए तरस रही है. मुख्यमंत्री ने फैक्ट्रियां लगाने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए. यहां की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपी
'रोका जाएगा बिहार से पलायन'
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां के बच्चे कोटा जाते हैं, जबकि कोटा में बिहार के शिक्षक छात्रों को बढ़ाते हैं. लेकिन बिहार में सुविधा नहीं होने के कारण यहां से पलायन करना पड़ रहा है. हमारी सरकार बनी तो बिहार में अवसर दिए जाएंगे. ताकि यहां के छात्रा और मजदूरों को पलायन नहीं करना पड़े.