बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बच्चे के साथ छठ पूजा करने जा रहे दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, मामसू की मौत - रोहतास में बच्चे की मौत

रोहतास में छठ करने जा रहे दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच-2 को जाम कर दिया.

rohtas
ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 18, 2020, 7:25 PM IST

रोहतास:एनएच 2 पर बालू लदे वाहनों का कहर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को औरंगाबाद के देव में छठ करने जा रहे है बाइक सवार दंपति को बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए. लेकिन पांच साल का मासूम ट्रक की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ट्रक ने मारी टक्कर
घटना डेहरी इलाके के गेमन पुल की है. हादसे के बारे में बताया जाता है कि दरिहट इलाके के पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर अपने 5 साल के बच्चे के साथ औरंगाबाद के देव छठ करने जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच-2 स्थित गेमन पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
गिरने के क्रम में 5 साल का मासूम भी ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों एनएच-2 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक खुलेआम एनएच-2 पर दौड़ते हैं. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन रोक लगाने के बजाय अवैध वसूली में लगी रहती है. मौके पर पहुंची डेहरी एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details