रोहतास: बिहार के रोहतास में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत श्रम संसाधन विभाग डालमिया नगर रोहतास व सुमन संस्था के नेतृत्व में सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर नियोजन पदाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाई. दअरसल बैनर- तख्ती के साथ छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर डालमिया नगर में भ्रमण किया.
Rohtas News: रोहतास में बाल विवाह मुक्त रैली का आयोजन, स्टूडेंट्स ने लोगों को किया जागरुक - ईटीवी भारत बिहार
रोहतास में बाल विवाह मुक्त रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं और टीचर्स ने अपनी भूमिका निभाई. साथ ही बाल विवाह के नुकसान को लेकर लोगों को जागरुक किया गया.
Published : Oct 16, 2023, 5:03 PM IST
रोहतास में बाल विवाह मुक्त रैली का आयोजन: नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के अभाव में अभिभावक बाल विवाह कर देते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक होना चाहिए. बाल विवाह कानूनन अपराध भी है. रैली के दौरान बाल विवाह अभिशाप है, बाल विवाह बंद करो, जैसे नारे छात्र-छात्राओं ने लगाकर लोगों को जागरुक किया. वहीं शिक्षक व शिक्षिकाओंं ने भी लोगों को जागरूक करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सभी को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया.
"अपने अन्य विभागीय कार्यों के साथ श्रम संसाधन व नियोजन विभाग भी इस प्रकार की जागरूकता में अपनी हिस्सेदारी निभाती है. हम संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के साथ हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है."-रजिया इदरीसी, नियोजन पदाधिकारी,श्रम संसाधन विभाग डालमियानगर
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता: बता दें कि कार्यक्रम को संस्था की सचिव उर्मिला देवी व अन्य के द्वारा भी संबोधित किया गया. जागरूकता रैली में शिक्षिका रीता कुमारी, नीलू कुमारी, शिक्षक धर्मवीर कुमार और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस दौरान पूरे समाज को संदेश दिया गया कि बाल विवाह रोकने के लिए हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को शिक्षा से जोड़ना बहुत जरूरी है. समाज से जुड़े सभी सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता रैली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए.