रोहतास:बिहार केरोहतास में सोन कैनाल में बच्चा डूब गया(Child Drowned In Canal At Rohtas) है.डेहरी थाना क्षेत्र में बेर तोड़ने के लिए गए बच्चे का पैर फिसलकर कैनाल में चला गया. जहां पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण बच्चा डूब गया. स्थानीय लोगों जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में कैनाल के पास पहुंचे लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बच्चे को निकालने के लिए लगाया है.
ये भी पढ़ें-पटना: सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत
बच्चा फिसलकर कैनाल में डूबा: दरअसल यह हादसा जिले के हदहदवा पुल मुख्य नहर का है. जहां बेर तोड़ने गए बच्चें का पैर फिसलकर सोन कैनाल में चला गया. जहां पानी ज्यादा होने के कारण गिरकर डूब गया. हादसे की सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय डेहरी थाना और सीओ को जानकारी दी. ग्रामीणों ने इस कैनाल में ज्यादा पानी छोड़ने से मना किया. उसके बाद सीओ ने कहा कि अब ज्यादा पानी नहीं छोड़ा जाएगा. घटना डेहरी थाना क्षेत्र के हदहदवा पुल के पास का है.
मां का इकलौता संतान: बताया जाता है कि बच्चा माता पिता का इकलौता संतान है. जो भेड़िया निवासी नाना सुरेश पाल और माता किरण देवी के साथ रहता था. यहां रहने के कारण उसका नामांकन मध्य विद्यालय भेड़िया में करवाया गया था. जहां वह कक्षा दो में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बेर तोड़ने के लिए हदहदवा पुल के मुख्य नहर के पास गया था.