रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र के मोहनियां गांव में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रोहतास: पोखर में नहाने के दौरान डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत - child died of drowning while taking bath in a puddle
रोहतास में पोखर में नहाते समय एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है. वहीं, इलाके में शोक का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक बच्चा मोहनिया गांव के एक पोखरे में नहाने गया था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया. उसकी पहचान गांव के रविंद्र सेठ के 9 वर्षीय बेटे सिटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है.
स्थानीय ग्रामीणों ने मचाया शोर
अचानक जब सिटू पोखर में डूबने लगा तो वहां से आने-जाने वाले स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. आनन-फानन में कुछ लोग उसे बचाने के लिए पोखर के पास पहुंचे. लेकिन, तब तक सिटू गहरे पानी में जा चुका था. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पलात ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.