बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 बच्चे बीमार, एक की मौत - child died due to food poisoning in Rohtas

4 बच्चों की खाना खाकर तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. तो डॉक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई.

रोहतास में फ़ूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 बच्चे हुए बीमार

By

Published : Sep 26, 2019, 10:34 AM IST

रोहतास: जिले में एक ही परिवार के चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया. बाकी के बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो बच्ची और एक बच्चा अभी भी गंभीर हालत में हैं.

4 बच्चों को एकसाथ हुई फूड प्वाइजनिंग
दरअसल, एक परिवार के 4 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके तुरंत बाद परिजनों ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया है कि करगहर इलाके के बकसरा के वार्ड संख्या-10 की वार्ड सदस्य आशा देवी के परिवार ने एक साथ बैठकर खाना खाया. इस दौरान 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिजनों ने उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. तो डॉक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई. डॉक्टर ने इस फूड प्वाइजनिंग का कारण अंडा-कढ़ी को बताया. वहीं इन बच्चों में से एक 9 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई.

फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 बच्चे बीमार, एक ही मौत

4 बच्चों में से एक की हुई मौत

  • परिजनों ने बताया कि घर में सबने अंडा-कढ़ी खाया था.
  • हमारे घर के 5 बच्चों में केवल 4 ही बच्चे बीमार हुए.
  • डॉक्टर ने बताया कि 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
  • एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details