रोहतास:डेहरी की मुख्य पार्षद (Chief councilor) विशाखा सिंह (Visakha Singh) इन दिनों भवन निर्माण मामले में कार्रवाई को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने वार्ड पार्षद पति संजीत सिंह (Sanjit Singh) के खिलाफ बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण (Building Construction) मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है. उनके निर्देश पर तत्काल प्रभाव से भवन निर्माण पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें -राजद के डेहरी MLA पर अवैध सम्पति अर्जित करने का आरोप, EOU में शिकायत दर्ज
दरअसल, जिले के डेहरी नगर परिषद क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर भवन निर्माण करने वाले लोगों पर नगर परिषद लगातार शिकंजा कस रहा है. ऐसे में मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी इस मामले में अपने पार्षदों को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं. यही कारण है कि नप अधिकारियों की टीम ने मुख्य पार्षद के पति संजीत सिंह के द्वारा अपने भवन के पुनर्निर्माण की जांच की. अधिकारी राजपुताना मोहल्ला स्थित मुख्य पार्षद के आवास पर पहुंचे और हो रहे भवन निर्माण की जानकारी ली.