रोहतास: कोरोना महामारी संक्रमण के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन का सबसे अधिक असर प्रतिदिन कमाकर अपने परिवार का खर्चा चलाने वाले गरीब असहाय लोगों पर पड़ा है. ऐसे में जिले में गरीब परिवार की मदद के लिए कोआथ नगर पंचायत के मुख्यपार्षद धर्मेन्द्र चौधरी आगे आए हैं.
रोहतास: कोरोना संकट में मसीहा बने मुख्य पार्षद, खिला रहे गरीबों को खाना, बांट रहे राशन - मुख्य पार्षद
रोहतास जिले के कोआथ नगर पंचायत के मुख्यपार्षद धर्मेन्द्र चौधरी बाहर से आये रेहड़ी ठेला लगाने वाले 50 से अधिक गरीब मजदूरों और नगर पंचायत से आने वाले गरीब असहाय परिवारों को खाना मुहैया करा रहे हैं.
मदद को आए मुख्यपार्षद
रोहतास जिले के कोआथ नगर पंचायत के मुख्यपार्षद धर्मेन्द्र चौधरी बाहर से आये रेहड़ी ठेला लगाने वाले 50 से अधिक गरीब मजदूरों और नगर पंचायत से आने वाले गरीब असहाय परिवारों को खाना मुहैया करा रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत के महादलित मोहल्ले के लोगों को राहत सामग्री भी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. अबतक नगर पंचायत में 600 परिवारों को 10 किलो चावल, एक किलो दाल, ढाई किलो आलू, एक पैकेट नमक और एक साबुन वितरण किया है. इस दौरान वो लोगों से साफ-सफाई पर ध्यान देने, कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
संक्रमण से बचाव के लिए कर रहे जागरूक
इस महामारी से बचाव के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है. ऐसे में मुख्यपार्षद धर्मेन्द्र चौधरी कोरोना के लक्षण के सम्बंध में बताने के साथ-साथ लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने में भी लगे हैं. उनका कहना है कि नगर पंचायत के महादलित परिवारों की सूची तैयार कर उनके घर तक राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसतरह जरूरतमंदों की मदद में लगे इस परिवार की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.