रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूरी बहुमत से जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए की जीत का श्रेय लेने को लेकर भाजपा नेताओं में होड़ सी मची है. वहीं तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में सासाराम से भाजपा के सांसद छेदी पासवान ने इस जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है.
बिहार में NDA की जीत का श्रेय सिर्फ पीएम मोदी को: छेदी पासवान - NDA की जीत
एनडीए की जीत का श्रेय लेने को लेकर भाजपा नेताओं में होड़ मची गई है. इसको लेकर सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने स्पष्ट किया है कि यह जीत पीएम के भरोसे पर मिला है.
दरअसल, सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान का कहना है कि जिस तरह से संघर्ष के बाद एनडीए बिहार में जीत दर्ज की है, इसका पूरा का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी जी को जाता है. इस जीत के लिए पीएम के अलावा NDA में दूसरा कोई शख्स इसका श्रेय नहीं ले सकता है.
जनता को पीएम मोदी पर भरोसा
उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए इशारों में ही कहा कि बिहार के एनडीए के किसी नेता को इसका श्रेय नहीं जाता. बिहार में जो जीत हुई हैं वह पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता का भरोसा है और उसी भरोसे ने एनडीए को फिर से सत्ता दिलाई है. वहीं भाजपा सांसद ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए मिले जनादेश पर बिहार की जनता को शुभकामनाएं दी.