रोहतासः बिहार पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद इन दिनों रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वो अपने पिता आनंद मोहन जो पिछले 13 सालों से अधिक समय से जेल में बंद हैं, उनके लिए समर्थन मांग रहे हैं.
चेतन आनंद ने कहा- चुनाव लड़ने का इरादा नहीं, पिता आनंद मोहन की रिहाई पहली प्राथमिकता - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
चेतन आनंद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुले मंच से कहते हैं कि उन्हें आनंद मोहन की चिंता है. लेकिन पिछले 15 सालों से उनकी सरकार होने के बावजूद इस बारे में कोई सुध नहीं लिया गया.
जनसंपर्क कर रहे हैं चेतन आनंद
बता दें कि इस महीने की 15 तारीख को इस संबंध में बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कार्यक्रम को लेकर चेतन आनंद जनसंपर्क में लगे हुए हैं. उन्होंने रविवार को रोहतास के डेहरी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुले मंच से कहते हैं कि उन्हें आनंद मोहन की चिंता है. लेकिन पिछले 15 सालों से उनकी सरकार होने के बावजूद इस बारे में कोई सुध नहीं लिया गया.
'पिता की रिहाई है प्राथमिकता'
चेतन आनंद ने कहा कि चुकी आनंद मोहन के केस की पैरवी बेहतर तरीके से नहीं हो सकी, यही कारण है कि वह लंबे समय तक जेल में रह गए. उनके जेल में किए गए बेहतर आचरण के तहत सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और पूर्व सांसद की रिहाई की पहल करनी चाहिए. वहीं, मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, उनकी पहली प्राथमिकता पिता आनंद मोहन की रिहाई है.