बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: ओवर लोडिंग के खिलाफ देर रात तक SDO ने चलाया चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - ओवरलोडेड ट्रको पर फाईन

अभियान के दौरान दर्जनों ओवरलोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूल की गई. वहीं चेकिंग को लेकर ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.

sasaram
एसडीओ ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Dec 6, 2019, 6:00 AM IST

सासाराम:रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गुरुवार की देर रात तक सासाराम सदर एसडीओ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में दर्जनों ओवर लोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूली गई. चेकिंग की जानकारी पाते ही ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वहीं, कई ट्रक चालक मौके से अपने ट्रकों को लेकर भागते दिखे.

बता दें कि सासाराम में सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता देर रात सड़क पर वाहन चेकिंग करने उतरे थे. मौके पर उन्होंने ओवर लोडेड एक दर्जन से अधिक ट्रक चालकों से जुर्माना वसूला. एसडीओ सासाराम के नगर थाना स्थित करगहर मोड़ पर पुलिस के जवानों के साथ देर रात तक ट्रकों की जांच करते रहे. वहीं, चेकिंग के दौरान ओवर लोडेड बालू ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना लगाया. इस अभियान से ओवरलोड चलने वाले इंट्री माफियों के बीच हड़कंप मच गया.

चेकिंग के दौरान जुर्माना वसुलते एसडीओ

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

चेकिंग अभियान में आयेगी तेजी
सासाराम सदर एसडीओ ने बताया कि यह एक रुटीन अभियान है. इसके तहत ओवर लोड गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है. हालांकि चेकिंग की सफलता के बाद कहा कि इसे अब लगातार चलाया जायेगा. चेकिंग अभियान से अवैध रुप से बालू के कारोबार पर अंकुश लगेगा. वहीं, रात में शहर के अंदर बड़े वाहनों के परिचाल को सुगम और सुरक्षित बनाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details