सासाराम:रोहतास में ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. गुरुवार की देर रात तक सासाराम सदर एसडीओ ने चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में दर्जनों ओवर लोडेड ट्रकों पर फाईन कर राशि वसूली गई. चेकिंग की जानकारी पाते ही ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वहीं, कई ट्रक चालक मौके से अपने ट्रकों को लेकर भागते दिखे.
बता दें कि सासाराम में सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता देर रात सड़क पर वाहन चेकिंग करने उतरे थे. मौके पर उन्होंने ओवर लोडेड एक दर्जन से अधिक ट्रक चालकों से जुर्माना वसूला. एसडीओ सासाराम के नगर थाना स्थित करगहर मोड़ पर पुलिस के जवानों के साथ देर रात तक ट्रकों की जांच करते रहे. वहीं, चेकिंग के दौरान ओवर लोडेड बालू ट्रकों को पकड़ कर जुर्माना लगाया. इस अभियान से ओवरलोड चलने वाले इंट्री माफियों के बीच हड़कंप मच गया.