रोहतास: बिहार के रोहतास में जिलाधिकारी लगातार सरकारी योजनाओं की जांच कर (Checking Government Schemes in Rohtas) रहे हैं. और जिलास्तर के अधिकारी भी उनके साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं. दिनारा में आगे भी रेगूलर गवर्नेमेंट स्कीम की जांच की जाएगी. इसी के तहत दिनारा में आज रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार नल जल योजना (Nal Jal Yojna) का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान खुद सीढ़ी चढ़ कर नल जल की टंकी की जांच की. DM के जांच के इस अनोखे तरीके को देख लोग आश्चर्य चकित रहे गए, और उनके काम के प्रति ईमानदारी देख लोग वाह-वाह करने लगे. उनके साथ और भी अधिकारी जांच में शामिल थे. जिन्हें भी पानी टंकी पर जांच के लिए चढ़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें-बिहार के इस गांव के लोग पानी लाने जाते हैं नेपाल, जानें कारण
नल जल योजना की जांच:दरअसल जिले के दिनारा के हरिवंशपुर पंचायत में नल-जल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार खुद पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए, और योजना की सच्चाई को पता लगाया. निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को जब लोगों ने बताया कि पानी की टंकी के ऊपर ही गड़बड़ी है, और टंकी अच्छे क्वालिटी की नहीं है. साथ ही टंकी रखने के लिए जो लोहे का चदरा उपयोग किया गया है, वह भी निम्न गुणवत्ता का है. जिसकी जांच के लिए डीएम खुद सीढ़ियों के सहारे दनादन ऊपर चढ़ गए. जिसे लोग देखते ही रह गए.
DM के जोशीले अंदाज को देख दंग हुए लोग:डीएम को पानी की टंकी के ऊपर चढ़ता देख, अन्य अधिकारियों को भी ऊपर चढ़ना पड़ा. और पूरे मामले की जांच के बाद जिलाधिकारी फर्राटे से सीढ़ियों के सहारे नीचे भी उतर गए. जिला पदाधिकारी के जोशीले अंदाज को देखकर सभी हतप्रभ हो गए. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज पूरा जिला प्रशासन दिनारा प्रखंड में चल रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. और स्थल पर जाकर तमाम योजनाओं की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि कि इन दिनों नल जल योजना में लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसी कंप्लेंट की जांच करने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दिनारा पहुंचे थे.
'देखिए सरकार की जो योजना धरातल पर लागू है. उसको सही से लागू किया जा रहा है कि नहीं यह देखना बहुत जरूरी है. तो हम लोगों ने दिनारा के जो 21 ग्राम पंचायत हैं, उसके लिए 21 जांच दल बनाया गया है. जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी दिनारा में हैं. और हमलोग मुख्यत: आवास योजना, स्वच्छता सेंटर, आंगनबाड़ी उसके बाद सात निश्चय योजना इन सबकी जांच हमलोगों के द्वारा हो रही है. सभी अधिकारी अभी दिनारा में हैं, सब जांच कर रहे हैं. और जो भी इन योजना में डिफॉल्टर होंगे, उस पर एक्शन लेंगे.'- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें-रोहतास में नल-जल योजना की खुली पोल, पानी भरते ही टूट कर गिरा स्ट्रक्चर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP