रोहतास: भारत शांति अभियान के तहत गुजरात के नारनौल से निकला सहज योग का चैतन्य रथ का कारवां डेहरी ऑन सोन पहुंचा. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
भारत शांति अभियान के तहत गुजरात से पहुंचा चैतन्य रथ, दे रहा ये संदेश - गुजरात
चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से देश भ्रमण पर निकला है. यह रथ देश का भ्रमण करेगा और लोगों तक शांति के संदेश को पहुंचायेगा. इसके बाद 31 मार्च को गुजरात में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
चैतन्य रथ दे रहा शांति का संदेश
जिले के डेहरी ऑन सोन में शनिवार को सहज योग का चैतन्य रथ का काफिला पहुंचा. बताया जाता है कि यह रथ गुजरात से निकाला गया. जिसके बाद 12 अक्टूबर को बिहार पुहंचा. जहां सहज योग से जुड़े लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया. सहज योग की सिटी कोऑर्डिनेटर शारदा मारोदिया ने बताया कि चैतन्य रथ सहज योग के स्वर्ण जयंती के मौके पर 5 मई को गुजरात के नारनौल से देश भ्रमण पर निकला है. यह रथ देश का भ्रमण करेगा और लोगों तक शांति के संदेश को पहुंचायेगा. इसके बाद 31 मार्च को गुजरात में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
जीवन में लायें योग, रहेंगे निरोग
कोऑर्डिनेटर सुधा गुप्ता ने बताया कि चेतन नगर के साथ गुजरात के कोऑर्डिनेटर की टीम भी आई हुई है. जो लोगों को योग करने के टिप्स भी देंगे. उन्होंने कहा कि योग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रुप से मजबूत बनाता है और जीवन में शांति लाता है.