बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: महिला से सोने की चेन छीनने के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े 2 बदमाश, लोगों ने की जमकर कुटाई - ETV BHARAT BIHAR

सासाराम में ट्रेन में चढ़ते समय ( Chain Snatched in sasaram junction) एक महिला से दो उचक्कों ने सोने की चेन छीन रहे थे. तभी आसपास के यात्रियों ने देखा और पकड़कर उसकी धुनाई कर दी. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सासाराम में स्नैचर
सासाराम में स्नैचर

By

Published : Jun 6, 2022, 11:31 AM IST

सासाराम: रोहतास केसासारामजंक्शन पर महिला यात्री से चेन छिनतई (Chain snatched from female passenger at Sasaram) की कोशिश हुई है. महिला जैसे ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए जा रही थी, उसी समय दो युवक महिला के गले से सोने की चेन खींचने लगे. वहां पर मौजूद लोगों ने उन दोनों युवकों को महिला के गले से चेन छीनते हुए देख लिया. उसके बाद लोगों ने शोर मचाकर युवक को पकड़ लिया. उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई कर दी. मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी. उसके बाद आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बैंक से कैश लेकर लौट रहे शख्स से 2 लाख रुपए की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात


जमकर हुई धुनाई: पुलिस ने दोनों अपराधियों की शिनाख्त करते हुए बताया कि रितेश कुमार और सुनील कुमार नामक दोनों लोग सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री का चेन छीन रहे थे. महिला ने जब विरोध किया तो उसके बाद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने महिला से उलझे दोनों उचक्कों को पकड़ लिया और उसके बाद जमकर धुनाई शुरू कर दी. हालांकि बाद में सूचना पर जीआरपी ने वहां पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

ये भी पढ़ें:पटना में चेन स्नैचिंग : दिनदहाड़े गले से खींची चेन, CCTV में नजर आए बदमाश

पुलिस ने किया गिरफ्तार: मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरुरी है. रेलवे परिसर में इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे चोर-उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details