रोहतासः जिले के बंजारी स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने फैक्ट्री गेट के सामने शव के साथ सड़क जामकर खूब बवाल काटा. परिजन इसे साजिश के तरह की गई हत्या बता रहे हैं.
रोहतास थाना क्षेत्र का मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि कर्मा गांव के रहने वाले मुद्रिका प्रसाद साह रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. वह ड्यूटी समाप्त होने पर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.