बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः सीमेंट फैक्ट्री के गार्ड की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Cement factory guard death

रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री के गार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका में सड़क जामकर खूब बवाल काटा और मामले की जांच की मांग की है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Nov 6, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:25 PM IST

रोहतासः जिले के बंजारी स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने फैक्ट्री गेट के सामने शव के साथ सड़क जामकर खूब बवाल काटा. परिजन इसे साजिश के तरह की गई हत्या बता रहे हैं.

सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर हंगामा करते लोग

रोहतास थाना क्षेत्र का मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि कर्मा गांव के रहने वाले मुद्रिका प्रसाद साह रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. वह ड्यूटी समाप्त होने पर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई. गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हालांकि मृतक के परिजन इस घटना को साजिश के तहत की गई हत्या मान रहे हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. मृतक की बेटी सीमा कुमारी ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या कर इसे हादसे का रूप दिया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग है.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details