रोहतास:जिले मेंचोरों के आतंक (Crime In Rohtas) से सभी परेशान है. चोर भगवान तक को नहीं छोड़ रहे हैं. एक ही मंदिर को कई बार निशाना बनाया जा रहा है. मामला 6 जून का है जब चोरों ने जिला मुख्यालय सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के कचहरी के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का दान पेटी ही गायब कर दिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज ( CCTV footage of theft in Rohtas ) अब सामने आया है. इससे पहले भी इस मंदिर में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है.
पढ़ें- सीतामढ़ी : 50 लाख की राम जानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
मंदिर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर बड़े आराम से आते हैं और भारी भरकम जंजीरों से काटकर दान पेटी को ही ले उड़े. दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम में पिछले दिनों 6 जून की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार पहले एक चोर आता है और दान पेटी को जिस जंजीर और ताले से लोहे के ग्रिल में बांधकर रखा गया है, उसे तोड़ देता है. फिर उसका साथी भी आता है. इसके बाद दोनों मिलकर दान पेटी को उठाकर भाग जाते हैं.