बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: 18 घंटे बाद धर्मावती नदी से पशुपालक का शव बरामद, पशु को नहलाने के दौरान बहा था किसान - Bihar News

बिहार के बक्सर में नदी में बहे पशुपालक का शव बरामद किया गया. 18 घंटे के बाद शव बरामद होने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पशु को नहलाने के दौरान तेज धार में बह गया था. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में नदी में बहे पशुपालक का शव बरामद
बक्सर में नदी में बहे पशुपालक का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 4:44 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में पशुपालक की डूबने से मौत (Cattleman died due to drowning in Buxar) हो गई. घटना के 18 घंटे बाद राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव के समीप से धर्मावती नदी से शव बरामद किया गया है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार की शाम नदी में अपने दुधारू पशुओं को धोने के दौरान खरिका गांव के रहने वाले 60 बर्षीय किसान रामसिंघासन सिंह नदी के तेज धारा में बह गए थे.

यह भी पढ़ेंःPatna News: बिहटा में गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


तेज धार में बह गया थाः 60 बर्षीय पशुपालक की धर्मावती नदी के तेज धार में बह जाने की सूचना मिलते ही एक साथ दर्जनों ग्रामीण नदी में देर रात तक पशुपालक की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर नदी में एक शव को देख लोगों ने राजपुर थाने को सूचना दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों में मचा कोहरामः घटना के बाद से पशुपालक के घर में कल से ही कोहराम मचा हुआ है. परिजनों और रिश्तेदारों की चीत्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. शव मिलने की पुष्टि करते हुए राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार ने बताया कि सोमवार को पशुपालक नदी में अपने पशुओं को नहला रहे थे उसी दौरान वह नदी के तेज धारा में बह गए थे. शव बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"सोमवार को पशु को नहलाने के दौरान पशुपालक तेज धार में बह गए थे. घटना के 18 घंटे के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को परिजनों के हवाले कर छानबीन की जा रही है."- राजेश मालाकार, थाना प्रभारी, राजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details