बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: प्रमाणपत्र पर डिजिटल हस्ताक्षर को लेकर भड़के अभ्यर्थी, SDO का किया घेराव

प्रमाण पत्रों में अधिकारियों का डिजिटल सिग्नेचर को लेकर अभ्यर्थियों ने सासाराम अनुमंडल के सदर एसडीओ का घेराव कर दिया. वहीं सदर एसडीओ के आश्वासन देने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए.

By

Published : Mar 13, 2021, 7:43 AM IST

अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

रोहतास: सासाराम अनुमंडल में आर्मी बहाली के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों ने सासाराम अनुमंडल के सदर एसडीओ मनोज कुमार का घेराव किया है. साथ ही उनकी गाड़ी को घण्टो रोक दिया.

इसे भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1549 लोगों की मौत

अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
अभ्यर्थियों का कहना है कि विभिन्न प्रमाण पत्रों में अधिकारियों का डिजिटल सिग्नेचर होना है. लेकिन डिजिटल सिग्नेचर के अभाव में उन लोगों का ऑनलाइन आवेदनों का निष्पादन नहीं हो रहा है. वहीं जैसे ही सदर एसडीओ मनोज कुमार जैसे ही अपने कार्यालय से बाहर निकले आर्मी बहाली के अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया. साथ ही नारेबाजी करने लगे. अचानक पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को हटाने में प्रशासन के पसीने छूट गए.

एसडीओ के गाड़ी का घेराव.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: मत्स्य विभाग के JE शराब के नशे में गिरफ्तार

एसडीओ ने दिया आश्वासन
अभ्यर्थियों के हंगामे और नारेबाजी से थोड़ी देर के लिए एसडीओ असहज हो गए. वहीं बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. सदर एसडीओ के आश्वासन देने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details