रोहतास: बिहार के रोहतास में कोर्ट के निर्देश पर डालमियानगर में महाअभियान की शुरूआत हो चुकी है. रोहतास उद्योग समुहके 813 में से 69 क्वार्टर को खाली कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. ऐसे में इलाके में भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं प्रशासन लगातार माइकिंग भी करा रहा है.
क्वार्टरों खाली कराने का काम शुरू:दरअरसल जिले के डालमियानगर स्थित परीसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग पुंज के कुल 813 आवासीय क्वार्टरों को खाली करने के हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा बुधवार से काम शुरू कर दिया गया है. कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश व जिला प्रशासन द्वारा क्वार्टर खाली कराने की तैयारी के बीच क्वार्टरों में रह रहे लोगों के बीच हड़कंप है.
11 फेज में 813 क्वार्टर खाली:जानकारी के मुताबिक डालमियानगर में रोहतास उद्योग समुह के कुल 1471 क्वार्टर्स हैं, जिनमें से 813 क्वार्टर को प्रशासन ने 11 फेज में खाली कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को जिन क्वार्टरों को खाली कराया जाएगा, उनमें ए ब्लॉक के 9, बी ब्लॉक के 6 और एससी ब्लॉक के 54, कुल 69 आवासों को खाली कराया जाएगा.
लोगों ने किया था विरोध: गौरतलब है कि वर्ष 2021 में डालमियानगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा न्यायालय में वाद संख्या 304/2021 दर्ज कराई गयी थी, जिसके परिपेक्ष्य में क्वार्टरों को खाली करने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया था. आदेश जारी होने के बाद अमरनाथ सिंह, सरयू प्रसाद, अरविंद कुमार सिन्हा समेत अन्य ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. आदेश का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा मशाल जुलूस व अन्य आंदोलन भी किए गए.