बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान, जाम से मिलेगी निजात

रोहतास में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान राजकुमार गुप्ता ने कहा कि लोगों को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

rohtas
रोहतास में हटाया गया अतिक्रमण

By

Published : Jun 29, 2020, 8:00 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में लोगों को जाम की समस्या से आए दिन परेशान होना पड़ता है. वहीं जाम की समस्या से निपटने में स्थानीय प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी क्रम में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे लगे अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया.

एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
अभियान के दौरान एएसपी और एसडीएम खुद सड़क पर उतरकर अतिक्रमण को हटवाते देखे गए. सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता और एएसपी हृदयकांत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. बता दें जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है, उसके बाद से शहर में जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है.

रोहतास में हटाया गया अतिक्रमण

लोगों को होती है परेशानी
जाम के कारण लोगों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. इसी शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क से अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों पर गाज गिरी है. वहीं एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details